दिल्ली : अवैध शराब के साथ 2 हिरासत में

Delhi: 2 detained with illegal liquor
दिल्ली : अवैध शराब के साथ 2 हिरासत में
दिल्ली : अवैध शराब के साथ 2 हिरासत में
हाईलाइट
  • दिल्ली : अवैध शराब के साथ 2 हिरासत में

नई दिल्ली, 23 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली आबकारी विभाग ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दक्षिण दिल्ली स्थित एक फार्म हाउस में नॉन-ड्यूटी पेड शराब (एनडीपीएल) की आपूर्ति करने के लिए दो को हिरासत में लिया है।

आबकारी अतिरिक्त आयुक्त आलोक कुमार के मुताबिक, सूचना मिली थी कि यहां भाटी माइंस के एक फार्म हाउस में पार्टी चल रही है जहां अवैध शराब व एनपीडीएल परोसी जा रही है।

उन्होंने कहा, जिसके बाद कल रात छापा मारा गया और तलाशी के बाद हरियाणा से लाई गई अवैध शराब व एनडीपीएल बरामद किए गए।

उन्होंने कहा कि आयोजक आशीष और फॉर्म हाउस के मैनेजर नासिर को हिरासत में ले लिया गया है।

आलोक कुमार ने आगे कहा, इसके बाद, पड़ताल के दौरान आशीष की मारुति सुजुकी सियाज गाड़ी से बीयर की एक पेटी भी मिली। यह बियर सिर्फ हरियाणा में बिक्री के लिए थी।

उन्होंने बताया कि पी.एस. मैदान गढ़ी पुलिस थाने में गुरुवार को एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि उपयोग की गई और सील बंद लगभग 80 बोतलें मिली हैं।

दिल्ली में आठ फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आबकारी विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है।

Created On :   23 Jan 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story