दिल्ली : ड्रग जब्ती मामले में गलत जानकारी देने पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित
- दिल्ली : ड्रग जब्ती मामले में गलत जानकारी देने पर 4 पुलिसकर्मी निलंबित
नई दिल्ली, 27 सितंबर (आईएएनएस)। उत्तर दिल्ली के जहांगीरपुरी पुलिस थाने में तैनात दो सब-इंस्पेक्टरों और दो कांस्टेबलों को एक स्थानीय ड्रग पेडलर से जब्त किए गए गांजा (मारिजुआना) की मात्रा के संबंध में गलत जानकारी देने पर निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, 11 सितंबर को जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन की एक टीम द्वारा एक छापेमारी की गई थी, जिस दौरान लगभग 160 किलोग्राम मारिजुआना जब्त किया गया था और पुलिस चौकी लाया गया था।
हालांकि, निलंबित पुलिसकर्मियों ने आरोपी के परिवार से मामले को रफा-दफा करने को लेकर रिश्वत लेने के बाद कथित तौर पर केवल 1 किलोग्राम ड्रग मिलने की जानकारी दी और बाकी को बेच दिया।
मामला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में आने पर जांच के आदेश दिए गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, पूछताछ के बाद चारों पुलिसकर्मियों पर संदेह हुआ।
वीएवी/एसजीके
Created On :   27 Sept 2020 7:00 PM IST