दिल्ली में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 8 लोग घायल

Delhi: Building collapses in Ashok Vihar area, many people injured
दिल्ली में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 8 लोग घायल
दिल्ली में इमारत गिरने से बड़ा हादसा, 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 8 लोग घायल
हाईलाइट
  • चार बच्चों और एक महिला की मौत
  • 8 से ज्यादा लोग घायल
  • दिल्ली के अशोक बिहार इलाके में इमारत गिरने से बड़ा हादसा
  • मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी
  • राहत बचाव के काम जुटी आपदा प्रबंधन की टीम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के अशोक विहार फेज तीन इलाके में एक तीन मंजिला इमारत ढहने से 4 बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है। इस हादसे में 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए। आपदा प्रबंधन की टीम ने कई लोगों को मलबे में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, मलबे में दबे अन्य लोगों को तलाश किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन का कहना है, कि अशोक नगर के सावन पार्क इलाके में बनी ये इमारत करीब 15 साल पुरानी है जिसकी हालत पूरी तरह से जर्जर स्थिति में थी।

राहत बचाव के काम में जुटी पुलिस और आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारियों का कहना है कि इस इमारत में  5 से 6 परिवार रह रहे थे, जिस वक्त हादसा हुआ इमारत में 20 से 22 लोग मौजूद थे, जिसमें बच्चे भी शामिल हैं। सभी लोग इमारत में किराए पर रह रहे थे। हादसे के बाद 11 लोगो को इमारत से रेस्क्यू कर निकाला गया है। बता दें कि घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने का काम शुरू किया। पुलिस और अपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। इमारत का मलवा हटाकर उसे दबे लोगों को बचाने की कोशिश की जा रही है। 

 

 

Created On :   26 Sept 2018 1:17 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story