दिल्ली सरकार में फेरबदल के संकेत, मनीष सिसौदिया का घटेगा कद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करने की तैयारी में है। इससे संबंधित एक फाइल को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल के पास भेज दिया गया है। खबर है कि इस फेरबदल में सबसे ज्यादा नुकसान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया को होने वाला है। उपमुख्यमंत्री को राजस्व विभाग और सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार दोनों के कार्यभार से मुक्त किए जाने की संभावना है। कानून एवं परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को राजस्व विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है जबकि सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार का कार्यभार राजेंद्र गौतम को सौंपा जाएगा। वहीं राजेंद्र गौतम से पर्यटक विभाग लेकर मनीष सिसौदिया को दिया जा सकता है।
सरकार के कदम पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि केजरीवाल मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री का कद घटा दिया गया है। गुप्ता ने एक बयान में कहा, केजरीवाल और सिसौदिया के बीच अविश्वास बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा उपराज्यपाल को फेरबदल के लिए भेजे गए प्रस्ताव से यह दिखाई देता है। सिसौदिया से सबसे महत्वपूर्ण विभाग वापस लेने का स्पष्ट संकेत है कि वह अब मुख्यमंत्री के करीबी नहीं रह गए हैं।
Created On :   20 July 2017 12:49 AM IST