दिल्ली: 9वीं क्लास के छात्र से क्लासमेट्स ने की ज्यादती, तीन गिरफ्तार

Delhi Class 9 student molested by four Classmates, three arrest
दिल्ली: 9वीं क्लास के छात्र से क्लासमेट्स ने की ज्यादती, तीन गिरफ्तार
दिल्ली: 9वीं क्लास के छात्र से क्लासमेट्स ने की ज्यादती, तीन गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्कूली स्टूडेंट्स के साथ यौन शोषण की घटनाएं दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर इलाके से आया है। जहां एक 9वीं क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट ने अपनी ही क्लास में पढ़ने वाले 4 स्टूडेंट्स पर उसके साथ "कुकर्म" करने का आरोप लगाया है। पीड़ित स्टूडेंट का कहना है कि ये चारों स्टूडेंट्स उसके साथ पिछले एक साल से कभी स्कूल वॉशरूम में तो कभी पार्क में ये सब करते आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी स्टूडेंट्स ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी।


एक साल से कर रहे थे गलत काम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित स्टूडेंट ने बताया कि जब वो 8वीं क्लास में पढ़ता था, तभी से उसके साथ क्लास के 4 स्टूडेंट्स "गंदा काम" करते आ रहे हैं। उसने बताया कि अगर वो इसका विरोध करता था तो वो लोग उसे ब्लेड और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते थे। पीड़ित स्टूडेंट ने सोमवार को अपनी मम्मी को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई। पीड़ित स्टूडेंट के परिवार वालों ने बताया कि उनका लड़का सरकारी स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ता था।

3 आरोपी पकड़ाए, चौथा फरार

पुलिस ने मीडिया को बताया कि इस मामले में आरोपी 3 स्टूडेंट्स को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चौथा अभी फरार चल रहा है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपी नाबालिग हैं और चौथे आरोपी को भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी स्टूडेंट्स के खिलाफ POCSO (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्शुअल ऑफेंसेस) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

स्कूल टीचर से भी की थी शिकायत

बताया जा रहा है कि अपने साथ हो रहे गलत काम की शिकायत पीड़ित स्टूडेंट ने स्कूल टीचर से भी की थी, लेकिन अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इस मामले में स्कूल ने कोई मदद की है या नहीं। हालांकि, पुलिस का ये भी कहना है कि स्टूडेंट के साथ कोई गलत काम स्कूल के अंदर नहीं किया गया है।

इधर, 10 साल के लड़के से ज्यादती

वहीं दिल्ली के शाहबाद इलाके से ही 10 साल के लड़के के साथ ज्यादती का मामला भी सामने आया है। खबरों के मुताबिक, इलाके में दो लड़कों ने एक 10 साल के लड़के के साथ कथित तौर पर ज्यादती की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी दोनों लड़के इस 10 साल के लड़के को खेलने के बहाने इलाके के ही एक पार्क में ले गए और वहां उसके साथ गंदा काम किया। आरोपियों ने बच्चे को धमकी भी दी कि किसी को कुछ न कहे, लेकिन लड़के ने घर आकर अपने माता-पिता को सब बता दिया। जिसके बाद पुलिस ने दो लड़कों को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दोनों लड़के बालिग हैं। 

Created On :   31 Jan 2018 11:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story