मारपीट के आरोपी 11 आप विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया के साथ कोर्ट में पेश होंगे

Delhi cm kejriwal and 11 MLA to be present in patiala house court
मारपीट के आरोपी 11 आप विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया के साथ कोर्ट में पेश होंगे
मारपीट के आरोपी 11 आप विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया के साथ कोर्ट में पेश होंगे
हाईलाइट
  • अंशु प्रकाश ने आरोप लगया था कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई थी
  • आम आदमी पार्टी के इन नेताओं को 25 अक्टूबर को पेश होना है
  • दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने दर्ज कराई थी आप नेताओं के खिलाफ शिकायत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आप के 11 विधायकों को कोर्ट में पेश होना होगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में सभी को पेश होने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को भेजे गए समन में सभी को 25 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस मामले की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। 

बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी। प्रकाश 20 फरवरी को एक मीटिंग के लिए वहां गए थे। उन्हें आधार से संबंधित समस्या पर बातचीत के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि इस दौरान आम आदमी पार्टी के नताओं ने उन पर हमला कर दिया। मामले में एक को छोड़ सभी आरोपियों को पेश होने को कहा गया है।

Created On :   18 Sept 2018 3:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story