मारपीट के आरोपी 11 आप विधायक, केजरीवाल-सिसोदिया के साथ कोर्ट में पेश होंगे
- अंशु प्रकाश ने आरोप लगया था कि सीएम हाउस में उनके साथ मारपीट हुई थी
- आम आदमी पार्टी के इन नेताओं को 25 अक्टूबर को पेश होना है
- दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने दर्ज कराई थी आप नेताओं के खिलाफ शिकायत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आप के 11 विधायकों को कोर्ट में पेश होना होगा। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट के मामले में सभी को पेश होने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को भेजे गए समन में सभी को 25 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा गया है। एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट समर विशाल ने इस मामले की चार्जशीट पर संज्ञान लिया है।
बता दें कि दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री आवास में उनके साथ मारपीट हुई थी। प्रकाश 20 फरवरी को एक मीटिंग के लिए वहां गए थे। उन्हें आधार से संबंधित समस्या पर बातचीत के लिए बुलाया गया था। आरोप है कि इस दौरान आम आदमी पार्टी के नताओं ने उन पर हमला कर दिया। मामले में एक को छोड़ सभी आरोपियों को पेश होने को कहा गया है।
घटना के अगले दिन मामला दर्ज होने के बाद प्रकाश जारवाल और अमानतुल्ला खान को गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसे 14 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया था। बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों विधायकों को जमानत दे दी थी। प्रकाश को अरुणा असफ अली अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनके गाल के पीछे और दोनों कान में सूजन थी। हालांकि, दिल्ली सरकार ने इसे केंद्र की साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि नौकरशाहों के माध्यम से भाजपा दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने 1300 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के 11 विधायकों को आरोपी बनाया गया है। सभी पर साजिश रचने, मुख्य सचिव को धमकाने, चोट पहुंचाने और उनके काम में बाधा पहुंचाने का आरोप लगया गया है। जिन विधायकों को समन जारी किया गया है, उसमें अमानतुल्ला खान, नितिन त्यागी, प्रकाश जारवाल, संजीव झा, रितुराज गोविंद, राजेश ऋषि, अजय दत्त, मदन लाल, राजेश गुप्ता, दिनेश मोहनिया और परवीन कुमार के नाम शामिल हैं।
Created On :   18 Sept 2018 3:36 PM IST