RTI में खुलासा, 3 साल में दिल्ली सीएम ऑफिस में चाय-नमकीन पर खर्च हुए 1 करोड़ रुपए

Delhi cm office spent 1 crore on tea and snacks in 3 years
RTI में खुलासा, 3 साल में दिल्ली सीएम ऑफिस में चाय-नमकीन पर खर्च हुए 1 करोड़ रुपए
RTI में खुलासा, 3 साल में दिल्ली सीएम ऑफिस में चाय-नमकीन पर खर्च हुए 1 करोड़ रुपए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किले एक बार फिर बढ़ती दिखाई दे रही है। इस बार केजरीवाल चाय-नाश्ते पर किए जाने वाले खर्च को लेकर आलोचकों के निशाने पर आ गए है। दरअसल एक आरटीआई में खुलासा हुआ है कि 3 सालों में चाय-नमकीन पर CM ऑफिस ने करीब 1 करोड़ रुपए का खर्च किये है।

फरवरी में लगाई थी आरटीआई
आरटीआई एक्टिविस्ट हेमंत सिंह गौनिया ने फरवरी में इस संबंध में आरटीआई लगाई थी। आरटीआई के जवाब में बताया गया है, वित्त वर्ष 2015-16 की अवधि में चाय और नमकीन पर 23.12 लाख रुपये जबकि 2016-17 की अवधि में 46.54 लाख रुपये खर्च हुए हैं। उसी तरह वित्त वर्ष-2017-18 की अवधि में चाय और नमकीन पर 33.36 लाख रुपये खर्च हुए हैं। तीनों साल के चाय-नमकीन पर हुए खर्च को जोड़ा जाए तो ये रकम 1,03,04,162 होती है। 
 

आरटीआई में मिली ये भी जानकारी

  • 2015-16 की अवधि में चाय-नाश्ते पर 23,12,430, रुपये में से कैम्प ऑफिस में 5,59,280 रुपए खर्च हुए। जबकि सचिवालय ऑफिस में 17,53,150 रुपये।
  • 2016-17 में 46,54,833 रुपये में से 15,91,631 सचिवालय ऑफिस और 30,63,202 रुपये कैम्प ऑफिस में खर्च हुए हैं।
  • 2017-18 में दिल्ली सीएम के ऑफिस द्वारा चाय और नमकीन पर खर्च किए गए 33,36,899,रुपये में से 6,92,284 सचिवालय ऑफिस में जबकि 26,44,615 रुपये कैम्प ऑफिस में खर्च हुए हैं।     

   
क्या कहा आरटीआई एक्टिविस्ट ने? 
हेमंत गौनिया ने इस मामले को लेकर कहा, "यह ऐसा खर्च है जिसपर लगाम लगाया जाना चाहिए और पैसा उन लोगों पर खर्च होना चाहिए जिनको एक वक्त का खाना नसीब नहीं होता। मुझे उम्मीद है कि अच्छे कार्यों के लिए सरकार अपने खर्चों में कटौती करेगी।"

इन सरकारों ने भी किया करोड़ों खर्च
बता दें कि अकेली केजरीवाल सरकार नहीं है जिसने चाय नमकीन पर करोड़ों रुपए खर्च किए हो। इससे पहले उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत के ऑफिस को लेकर भी ऐसी ही एक आरटीआई लगाई गई थी। जिसमे पता चला था कि 10 महीने के कार्यकाल में उनके ऑफिस में चाय और नमकीन पर 68 लाख रुपये खर्च किए गए। वहीं उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने 4 साल में 9 करोड़ रुपए चाय नमकीन पर खर्च किए थे। 

Created On :   13 April 2018 6:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story