दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार

Delhi: Ex External minister of india Sushma swaraj passes away
दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार
दोपहर 3 बजे राजकीय सम्मान के साथ होगा सुषमा स्वराज का अंतिम संस्कार
हाईलाइट
  • 2014 में सत्ता पर काबिज हुई मोदी सरकार में थीं विदेश मंत्री
  • दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली अंतिम सांस
  • दोपहर में बीजेपी कार्यालय में रखा जाएगा पार्थिव शरीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सात बार की लोकसभा सांसद रहीं सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने के बाद मंगलवार को निधन हो गया। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। वो 67 वर्ष की थीं। उन्होंने 2014 में सत्ता पर काबिज हुई बीजेपी सरकार में विदेश मंत्री की भूमिका निभाई थी। सुषमा का पार्थिव शरीर एम्स से उनके घर लाया गया है। उनके पार्थिव शरीर को बुधवार दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक बीजेपी दफ्तर में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। लोधी रोड शवदाह गृह में दोपहर तीन बजे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सुषमा स्वराज के निधन पर देशभर में शोक की लहर है। तमाम नेता सुषमा के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, "भारतीय राजनीति के एक गौरवपूर्ण अध्याय का अंत हो गया। गरीबों और समाज के लिए जीवन देने वाली अद्वितीय नेता के निधन पर पूरा भारत दुखी है। सुषमा स्वराज जी अपनी तरह की अकेली इंसान थीं। वे करोड़ों लोगों की प्रेरणा का स्रोत थीं।" पीएम ने कहा, "देश की निष्पक्ष सेवा के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।"

 

LIVE UPDATES

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक

 

राहुल गांधी ने ट्वीट कर जताया शोक

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, सुषमा स्वराज जी के निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं, एक असाधारण राजनेता, प्रखर वक्ता, असाधारण सांसद और पार्टी लाइन से आगे जाकर दोस्ती निभाने वालीं नेता।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने निधन पर जताया शोक

दिल्ली एम्स अस्पताल के बाहर जमा बीजेपी नेता

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पहुंचे एम्स

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया दुख

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे एम्स

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे एम्स अस्पताल

मनीष सिसोदिया ने जताया दुख

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Created On :   6 Aug 2019 6:49 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story