दिल्ली उच्च न्यायालय ने संजय वन मामले में हवाई सर्वेक्षण का आदेश दिया

Delhi High Court orders aerial survey in Sanjay Forest case
दिल्ली उच्च न्यायालय ने संजय वन मामले में हवाई सर्वेक्षण का आदेश दिया
दिल्ली उच्च न्यायालय ने संजय वन मामले में हवाई सर्वेक्षण का आदेश दिया
हाईलाइट
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने संजय वन मामले में हवाई सर्वेक्षण का आदेश दिया

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिणी दिल्ली में स्थित संजय वन के अंदर मजार के विभिन्न वीडियो सामने आने के बाद, दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों को क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया, ताकि पता चल सके कि अतिक्रमण वाली बात सही है या नहीं।

न्यायमूर्ति विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने केंद्र, डीडीए, दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को मामले पर स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

केंद्र सरकार के स्थायी वकील अरुण भारद्वाज ने फोन पर आईएएनएस को बताया, अदालत ने निर्देश दिया है कि अगर कोई अतिक्रमण पाया जाता है, तो उसे तुरंत हटाया जाए।

इस मामले में अग्रिम सुनवाई अब 29 जुलाई को होगी। संजय वन क्षेत्र के अंदर कथित अवैध अतिक्रमण को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसके बाद उच्च न्यायालय ने इस मामले का संज्ञान लिया था।

Created On :   8 July 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story