INX मीडिया केस : दिल्‍ली HC ने कार्ति चिदंबरम को दी जमानत

delhi high court to pronounce order on karti chidambaram bail plea in inx media case
INX मीडिया केस : दिल्‍ली HC ने कार्ति चिदंबरम को दी जमानत
INX मीडिया केस : दिल्‍ली HC ने कार्ति चिदंबरम को दी जमानत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कार्ति चिदंबरम को बड़ी राहत प्रदान की है। हाईकोर्ट ने कार्ति की जमानत याचिका को मंजूर करते हुए उन्हें जमानत दे दी है। दिल्ली हाईकोर्ट में ज़मानत याचिका पर लंबी बहस के दौरान CBI ने इस याचिका का जमकर विरोध किया था। इसके बावजूद हाईकोर्ट ने कार्ति के वकील की दलील को सुनते हुए उन्हें जमानत दे दी।

जानकारी के अनुसार कोर्ट में बहस के दौरान कार्ति के वकील ने दलील दी थी कि इस मामले में उनके मुवक्किल कार्ति से CBI अपनी अहम पूछताछ कर चुकी है। इस लिहाज से अब कार्ति को जेल में रखने का कोई मतलब ही नहीं है। वकील ने कोर्ट को बताया कि अब इस मामले में एजेंसी भी कार्ति की हिरासत नहीं चाहती है। इसी दलील को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है। बता दें कि जस्टिस एस.पी. गर्ग की बेंच ने 16 मार्च को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

वहीं इस मामले में CBI का कहना है कि अगर कार्ति को जमानत दी गई तो वो केस के साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। कार्ति पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे हैं और प्रभावशाली व्यक्ति हैं। बेंच ने दोनों पक्षों के तर्क सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया।

28 फरवरी को हुई है कार्ति की गिरफ्तारी
कार्ति चिदंबरम को INX मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 28 फरवरी को चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। कार्ति 28 फरवरी को ही लंदन से लौटे थे और उन्हें एयरपोर्ट पर ही CBI ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उसी दिन उन्हें पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया, जहां कार्ति को 1 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। इसके बाद कार्ति को 5 दिन की रिमांड पर और भेज दिया गया था।

कार्ति पर क्या हैं आरोप?
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने मई 2017 में पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ मई 2017 में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत केस दर्ज किया था। कार्ति पर आरोप है कि उन्होंने अपने पिता के पॉवर का गलत इस्तेमाल कर कंपनियों को फायदा पहुंचाया और उसके एवज में फंड लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्ति ने साल 2007 में मुंबई की INX मीडिया कंपनी को फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रमोशन बोर्ड (FIPB) की मंजूरी दिलाने में मदद की। इसके बाद INX को 305 करोड़ रुपए मिले और इसके बदले में कार्ति को 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपए) दिए गए। उस दौरान उनके पिता पी. चिदंबरम यूपीए सरकार में वित्त मंत्री थे। FIPB की मंजूरी मिलने के बाद INX मीडिया और कार्ति की कंपनियों के बीच 3.5 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ। बता दें कि INX मीडिया कंपनी के मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी हैं, जो अपनी बेटी शीना बोरा के मर्डर के आरोप में जेल में बंद हैं।

Created On :   23 March 2018 3:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story