दिल्ली मेट्रो दीवार तोड़कर बाहर निकली, पीएम मोदी करने वाले थे उद्घाटन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो ट्रायल के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां ट्रायल रन के दौरान मेट्रो दीवार तोड़कर बाहर निकल गई है। हादसा कालिंदी कुंज डिपो के पास मेजेंटा लाइन पर हुआ है। यह मेजेंटा लाइन जल्द ही शुरू होने वाली है। पीएम मोदी 25 दिसंबर को इस लाइन का उद्घाटन करने वाले थे।
नई मेजेंटा लाइन नोएडा को दक्षिण दिल्ली से जोड़ेगी। इस लाइन पर मेट्रो 13 किमी का लम्बा सफर 19 मिनट में पूरा करेगी। 6 दिन बाद होने वाले उद्घाटन के लिए इस लाइन पर मेट्रो का ट्रायल रन चलाया जा रहा था। बिना ड्राइवर वाली मेट्रो मंगलवार दोपहर ट्रायल के लिए बाहर निकली थी। इसी दौरान यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि गाड़ी को आगे जाना था लेकिन गलत डायरेक्शन के चलते वह पीछे चलती गई और यह हादसा हो गया। अच्छी बात यह रही कि हादसे के वक्त मेट्रो में कोई सवार नहीं था। इसलीए हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।
दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने इस हादसे पर अपनी गलती मान ली है। DMRC ने स्वीकार किया है कि मेट्रो ट्रायल रन के दौरान आगे की जगह पीछे चली गई। DMRC ने यह भी कहा कि मेट्रो के ब्रेक को चेक नहीं किया गया था और इसी के चलते यह हादसा हुआ है। हादसे में मेट्रो का फ्रंट हिस्सा और डिपो का बाउंड्रीवॉल क्षतिग्रस्त हुआ है।
बता दें कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त ने पिछले महीने 12.64 किलोमीटर वाले इस सेक्शन को सुरक्षा संबंधी मंजूरी दी थी। मजेन्टा लाइन का पहला हिस्सा, नोएडा के बोटैनिकल गार्डन से दिल्ली के कालकाजी इलाके को जोड़ेगा। इसकी बदौलत नोएडा और दक्षिणी दिल्ली के बीच सफर करने वालों को लगभग 30 मिनट की बचत होगी। इससे पहले यह सफर पूरा करने में 47 मिनट मेट्रो में और 5 मिनट मेट्रो बदलने में लगते थे, यानी कुल 52 मिनट खर्च होते थे।
Created On :   19 Dec 2017 5:46 PM IST