5 महीनों में दूसरी बार बढ़ेगा मेट्रो का किराया, ये रही फेयर लिस्ट 

Delhi Metro fare is going to increase Second time in five months
5 महीनों में दूसरी बार बढ़ेगा मेट्रो का किराया, ये रही फेयर लिस्ट 
5 महीनों में दूसरी बार बढ़ेगा मेट्रो का किराया, ये रही फेयर लिस्ट 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मेट्रो में सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (DMRC) ने ऐलान किया है कि 1 अक्टूबर से मेट्रो का किराया पहले के अपेक्षा थोड़ा बढ़ जाएगा। 5 महीनों में ये दूसरा मौका है, जब मेट्रो अपना किराया बढ़ा रहा है। इससे पहले मेट्रो का किराया मई में बढ़ाया गया था। DMRC के आंकड़ों के अनुसार उस वक़्त यात्रियों की संख्या में कमी आई थी। 

ये होगा किराया

  • 2 किमी तक के लिए 10 रुपए
  • 2 से 5 किमी तक के लिए 15 की जगह 20 रुपए 
  • 5 से 12 किमी तक के लिए 20 की जगह 30 रुपए
  • 12 से 21 किमी तक के लिए 30 की जगह 40 रुपए
  • 21 से 32 किमी तक के लिए 40 की जगह 50 रुपए
  • 32 किमी से अधिक के सफर के लिए 50 की जगह 60 रुपए देने होंगे

 

Created On :   25 Sept 2017 6:23 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story