दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड बढ़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार सुबह धूप निकलने के बाद हल्की बारिश हुई। बारिश के साथ ही एक बार फिर ठंड बढ़ गई है। बारिश की वजह से लोगों को लंबा ट्रैफिक जाम झेलना पड़ा। अगर मौसम ऐसा ही रहा तो ठंड दोबारा बढ़ सकती है।
उधर बारिश की वजह से कई मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश और निकासी बंद होने की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ी और वे भीगते हुए अपने कार्यालय गए।
बता दें कि मौसम विभाग ने जनवरी महीने में बारिश की संभावना काफी पहले जता दी थी। कहा गया था कि ठंड फिर से आ सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली के अलावा लखनऊ में भी बारिश की संभावना जताई थी। मौसम विज्ञानियों ने कहा था कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से चक्रवाती स्थिति उत्पन्न हो रही है, जो बारिश या बूंदाबांदी के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करेगी। आर्द्रता के बढ़ने से कोहरा बढ़ने की बात भी कही गई थी।
दफ्तर में काम करने वाले एक अधिकारी ने बताया, मेरा दफ्तर पटेल चौके के निकट है, लेकिन मेट्रो से निकासी बंद होने की वजह से मुझे राजीव चौक जाना पड़ा और वहां से मैं पैदल अपने दफ्तर आया, लेकिन इस बीच बारिश ने परेशानी और बढ़ा दी। एक अन्य यात्री प्रशांत ने बताया, की बारिश और सर्दी के कारण पैदल चलना भी मुसीबत हो गया।
Created On :   23 Jan 2018 5:43 PM IST