दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग इलाके से महिला का शव बरामद किया, सूटकेस में बंद थी लाश

Delhi Police recovered the body of a woman from Punjabi Bagh area, the body was sealed in a suitcase
दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग इलाके से महिला का शव बरामद किया, सूटकेस में बंद थी लाश
नई दिल्ली दिल्ली पुलिस ने पंजाबी बाग इलाके से महिला का शव बरामद किया, सूटकेस में बंद थी लाश
हाईलाइट
  • नाले में पड़े एक सूटकेस में महिला का शव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया गया है। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि महिला का शव नाले में फेंके गए सूटकेस के अंदर से मिला है। महिला की उम्र लगभग बीस साल हो सकती है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुधवार दोपहर करीब 12.36 बजे पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को एक कॉल आया था। जिसमें बताया गया कि पंजाबी बाग इलाके में रोड नंबर-77 पर महात्मा गांधी कैंप के पास नाले में पड़े एक सूटकेस में महिला का शव है।

सूचना मिलने पर पंजाबी बाग थाने की टीम मौके पर पहुंची और महिला का शव बरामद किया। महिला की उम्र करीब 25 से 30 साल की लग रही है। अधिकारी ने कहा कि शव को कब्जे में लेकर संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है। पुलिस मृतक की पहचान का पता लगाने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही हैं।

 

आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   9 Dec 2022 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story