दिल्ली पुलिस ने 40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, तीन बदमाश गिरफ्तार

Delhi: Police seized heroin worth Rs 40 crore
दिल्ली पुलिस ने 40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, तीन बदमाश गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने 40 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की, तीन बदमाश गिरफ्तार
हाईलाइट
  • दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने तीन लोगों को 10 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विशेष सेल ने मंगलवार को तीन लोगों को 10 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि पुलिस बल की विशेष सेल ने मंगलवार को राजधानी के शालीमार बाग क्षेत्र में एक स्कॉर्पियो से 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 40 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हेरोइन को वाहन में छिपाकर रखा गया था। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान मणिपुर निवासी रियाज खान और शकील तथा पश्चिम बंगाल निवासी शुभांकर हलधर के रूप में हुई है।

 

Created On :   24 Sept 2019 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story