दिल्ली टिड्डयों के हमले से निपटने को तैयार

Delhi ready to deal with locust attack
दिल्ली टिड्डयों के हमले से निपटने को तैयार
दिल्ली टिड्डयों के हमले से निपटने को तैयार

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया और फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करवाया। कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने यह जानकारी दी।

राय ने कहा कि सरकार फसलों को नुकसान से बचाने के लिए उन पर कीटनाशकों का छिड़काव करा रही है।

राय ने ट्वीट किया, कृषि विभाग की एक टीम जागरूकता फैलाने के लिए यहां के किसानों के साथ वार्ता सत्र कर रही है।

दिल्ली सरकार ने गुरुवार को उत्तर भारत में टिड्डियों के बढ़ते खतरे को देखते हुए कीटनाशकों के छिड़काव के लिए एक एडवाइजरी जारी की।

इसमें कहा गया, जैसा कि टिड्डियों का झुंड आम तौर पर दिन में उड़ान भरता है, और रात के समय में आराम करते है, इसलिए टिड्डियों को विशेष रूप से रात के दौरान आराम नहीं करने देना चाहिए।

सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि संबंधित अधिकारी छिड़काव उपकरण की मदद से रात के समय कीटनाशक का छिड़काव कर सकते हैं। छिड़काव के लिए सुझाए गए रसायन हैं- मेलाथियान 50 प्रतिशत ईसी, मेलाथियान 25 प्रतिशत डब्ल्यूपी, क्लोरपायरीफॉस 20 प्रतिशत ईसी और क्लोरपायरीफॉस 50 प्रतिशत ईसी।

Created On :   29 May 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story