दिल्ली दंगा : आईएसआई, खालिस्तान समर्थकों की संलिप्तता आरोपपत्र में सामने आई (आईएएनएस स्पेशल)

Delhi riot: involvement of ISI, Khalistan supporters surfaced in chargesheet (IANS Special)
दिल्ली दंगा : आईएसआई, खालिस्तान समर्थकों की संलिप्तता आरोपपत्र में सामने आई (आईएएनएस स्पेशल)
दिल्ली दंगा : आईएसआई, खालिस्तान समर्थकों की संलिप्तता आरोपपत्र में सामने आई (आईएएनएस स्पेशल)
हाईलाइट
  • दिल्ली दंगा : आईएसआई
  • खालिस्तान समर्थकों की संलिप्तता आरोपपत्र में सामने आई (आईएएनएस स्पेशल)

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की ओर से दंगा मामलों में दाखिल आरोपपत्र में एक आरोपी ने अपने प्रकटीकरण बयान में खालिस्तान मूवमेंट के तीन समर्थकों और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी-आईएसआई का नाम लिया है।

आरोपी अतहर खान द्वारा दिए गए पूरक प्रकटीकरण बयान में पाकिस्तानी आईएसआई और खालिस्तान मूवमेंट के समर्थकों की कथित संलिप्तता उजागर हुई है। खान पर गैरकानूनी गतिविधि(रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भारतीय साक्ष्य अधिनियम के मुताबिक, इन बयानों का प्रयोग केवल विरोधाभाषों को साबित करने के लिए किया जा सकता है और आपराधिक मामलों में आरोपियों के खिलाफ प्रयोग नहीं किया जा सकता।

25 वर्षीय आरोपी ने कहा कि उसके एक सहयोगी रिजवान सिद्दकी ने 10 और 11 फरवरी को उसे व अन्य को कहा था कि उसने खालिस्तान मूवमेंट समर्थक बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह से शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर मुलाकात की थी, जो भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।

अतहर खान ने कहा, बगीचा सिंह और लवप्रीत सिंह ने दावा किया कि उसे पाकिस्तानी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है और एजेंसी ने यह संदेश भेजा है कि खालिस्तान समर्थकों को सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करना चाहिए।

उसने कहा, रिजवान ने हमसे कहा कि इन लोगों (खालिस्तान मूवमेंट समर्थकों) ने दंगों में हमारा समर्थन करने और अपने एक आदमी को प्रदर्शन स्थल पर भेजने का वादा किया है।

खान ने अपने बयान में कहा, आठ-दस दिनों के बाद, एक व्यक्ति जबरजंग सिंह चांदबाग प्रदर्शन स्थल आया और कहा कि उसे बगीचा सिंह ने भेजा है। उसने मंच से सरकार के खिलाफ भाषण भी दिया।

आरएचए/एएनएम

Created On :   25 Sep 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story