दिल्ली : सचिवालय सुरक्षा फोर्स के सिपाही ने की आत्महत्या, पर्यटन मंत्रालय में था तैनात

Delhi: Secretariat Security Force soldier commits suicide, posted in Ministry of Tourism
दिल्ली : सचिवालय सुरक्षा फोर्स के सिपाही ने की आत्महत्या, पर्यटन मंत्रालय में था तैनात
दिल्ली : सचिवालय सुरक्षा फोर्स के सिपाही ने की आत्महत्या, पर्यटन मंत्रालय में था तैनात
हाईलाइट
  • दिल्ली : सचिवालय सुरक्षा फोर्स के सिपाही ने की आत्महत्या
  • पर्यटन मंत्रालय में था तैनात

नई दिल्ली, 15 मार्च (आईएएनएस)। पर्यटन मंत्रालय में तैनात सचिवालय सुरक्षा फोर्स के एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। सिपाही का नाम आशीष मलिक (26) है। घटना शनिवार की है। आशीष उत्तर प्रदेश के शामली जिले का रहने वाला था।

नई दिल्ली जिले के डीसीपी ईश सिंघल ने रविवार को यह जानकारी आईएएनएस को दी।

डीसीपी के मुताबिक, इन दिनों आशीष की ड्यूटी दाराशिकोह रोड स्थित कार्यालय में थी। घटना साउथ एवन्यू थाना इलाके में घटी। पुलिस के मुताबिक आशीष का शव फांसी के फंदे पर टंगा मिला था। शव को उसके साथियों ने उतारा।

पुलिस को आशीष की मौत की सूचना अस्पताल से मिली थी।

डीसीपी ने बताया, घटनास्थल से एक डायरी मिली है। डायरी में आशीष ने मौत की वजह लिखी है। डायरी में लिखे तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।

Created On :   15 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story