दिल्ली : मास्क पहनने को कहने पर मरीज ने कर दी डॉक्टर की पिटाई

Delhi: The patient beat the doctor after asking him to wear a mask
दिल्ली : मास्क पहनने को कहने पर मरीज ने कर दी डॉक्टर की पिटाई
दिल्ली : मास्क पहनने को कहने पर मरीज ने कर दी डॉक्टर की पिटाई
हाईलाइट
  • दिल्ली : मास्क पहनने को कहने पर मरीज ने कर दी डॉक्टर की पिटाई

नई दिल्ली, 26 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में डॉक्टरों पर हमले की एक और घटना सामने आई है। दिल्ली सरकार के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में डॉक्टर के मास्क पहनने के लिए कहने पर कथित रूप से मरीज और उसके साथी ने डॉक्टर के साथ मारपीट की।

अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा चिकित्सा अधीक्षक को लिखे गए पत्र के अनुसार, राहुल जैन पर मरीज प्रियंका और उसके साथी द्वारा मारपीट की गई।

लिखित पत्र में कहा गया, मरीज चाहता था कि उसका इलाज पहले हो, जिसपर जैन ने कहा कि आप अपनी बारी में ही आएं। उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था, जिसपर जैन ने मास्क पहनने का अनुरोध किया।

पत्र में लिखा है, इसके बाद उन्होंने जैन के साथ मारपीट करना शुरू कर दी, यहां तक कि पास में रखे स्टूल से उनके सिर पर हमला भी किया गया, लेकिन किस्मत से स्टूल उनकी बगल से जा निकला।

रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि दोनों दोषियों के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न घटे।

एवाईवी/एसजीके

Created On :   26 Sept 2020 8:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story