बारिश से दिल्ली की हवा हुई साफ
आकांक्षा खजुरिया
नई दिल्ली, 14 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश के बाद वायु की गुणवत्ता में शुक्रवार को सुधार देखा गया। आंकड़ों के अनुसार, आईजीआई हवाई अड्डे के पास रहने वाले लोगों ने सबसे स्वच्छ हवा का आनंद लिया।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च ने वायु गुणवत्ता को 0-50 में अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बहुत खराब और 400 से ऊपर को गंभीर रूप से खराब बताया है।
इस दौरान हवा की गुणवत्ता अच्छा श्रेणी के तहत 45 पर रिकॉर्ड की गई।
राजधानी में मार्च में एयर क्वालिटी इंडेक्स 42 अंक के साथ रिकॉर्ड किया गया। उस दौरान देशव्यापी लॉकडाउन लागू था।
कुल मॉनिटरिंग स्टेशनों में से आईजीआई हवाई अड्डा और जेएनयू समेत 21 स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता अच्छी श्रेणी में है। आईटीओ के पास पांच स्टेशनों में संतोषजनक वायु गुणवत्ता दर्ज की, जबकि दिल्ली के बवाना क्षेत्र में मध्यम गुणवत्ता दर्ज की गई।
एमएनएस/एएनएम
Created On :   14 Aug 2020 6:01 PM IST