राजस्थानी टच के साथ कोरोनावायरस पर देसी गाना
नई दिल्ली, 8 अप्रैल (आईएएनएस)। कोविड-19 के इस प्रकोप के बीच इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन बैंड स्वराग ने एक नए गाने की पेशकश की है, जिसका शीर्षक जा जा रे कोरोनावायरस है। इस गाने में राजस्थानी लोकगीत की एक छुअन भी है।
इस गीत के वीडियो को घर पर ही फिल्माया गया है। वीडियो में आसिफ खान, सेफ अली खान तबला बजाते, इद्रिस खान गिटार बजाते और जिशान गीत को गाते नजर आ रहे हैं।
आसिफ ने इस बारे में कहा, हम फिलहाल जिस परिस्थिति में हैं उससे मैं चिंतित हूं और मैं अपनी इस भावना को सबके साथ बांटना चाहता था, यही इस गाने का मुख्य उद्देश्य है। हर किसी के लिए लॉकडाउन में रहना एक मुश्किल स्थिति है, इसलिए यह गाना सभी के लिए एक संदेश है, ताकि किसी रचनात्मक काम में जुड़कर लोग बोरियत से बाहर आ सकें और अपने दिमाग को व्यस्त रख सकें। यह गाना मेरी उस अपील को बयां करता है, जिसमें मैं वायरस से कहता हूं कि वह हमारे प्यारे वतन को छोड़ दें।
Created On :   8 April 2020 1:00 PM IST