Jan Suraaj Protest: जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने की बिहार विधानसभा को घेरने की कोशिश, पुलिस ने बरसाई लाठियां, तीन सवालों के घेरे में नीतीश सरकार

जनसुराज के कार्यकर्ताओं ने की बिहार विधानसभा को घेरने की कोशिश, पुलिस ने बरसाई लाठियां, तीन सवालों के घेरे में नीतीश सरकार
  • बिहार में जनसुराज का विरोध प्रदर्शन
  • कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की
  • प्रशांत किशोर ने पूछे नीतीश सरकार से सवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी को लेकर चुनावी राज्य में हलचल तेज हो गई है। सियासी पारा चढ़ने की एक और बड़ी वजह बिहार विधानसभा में जारी मानसून सत्र भी है। सत्र के दौरान विपक्ष, सरकार को जम कर घेरने में लगी हुई है। जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर, नीतीश सरकार के खिलाफ आक्रामक दिखाई पड़ रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार (23 जुलाई) को पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा का घेराव करने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई। माहौल को शांत और कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी।

यह भी पढ़े -चुनाव शुरू होने से पहले ही बीजेपी की जीत पर लगी मुहर! SIR पर AAP सांसद संजय सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें सर्वदलीय बैठक से पहले और बाद में क्या कहा?

क्या है पार्टी के सवाल?

1. जिन दलित परिवारों के पास जमीन नहीं है उन्हें 3 डिसमिल भूमि क्यों नहीं दी गई?

2. सरकार ने गरीब परिवारों से वादा किया था कि उन्हें रोजगार के लिए 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। अब तक ऐसा क्यों नहीं हुआ?

3. भूमि सर्वेक्षण (Land Surveying) मामले पर बातचीत क्यों नहीं की जा रही है?

'लड़ाई अभी शुरू हुई है'

प्रशांत किशोर ने कहा कि हम शांतिपूर्ण तरीके से जनता का यह ज्ञापन मुख्यमंत्री को देना चाहते हैं कि पिछले दो सालों में उन्होंने 94 लाख परिवारों को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था, लेकिन आज तक एक भी परिवार को एक रुपया नहीं मिला। सरकार मिलने से इनकार कर रही है, और जब तक सरकार का कोई प्रतिनिधि हमसे नहीं मिलता, हम यहीं बैठे रहेंगे। लड़ाई अभी शुरू हुई है। अभी तीन महीने बाकी हैं। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और भ्रष्टाचारियों को हटाना चाहती है। वे विधानसभा में और पुलिस के पीछे नहीं छिप सकते। हम उन्हें ऐसा जवाब देंगे कि पूरा बिहार देखेगा। हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके घर में घेर लेंगे, और पुलिस कुछ नहीं कर पाएगी।

'50 लाख से ज्यादा बच्चे कर रहे मजदूरी'

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा की ओर मार्च का नेतृत्व करते हुए कहा कि इतनी धूप में बिहार के 50 लाख से ज्यादा बच्चे मजदूरी कर रहे हैं और सरकार इस पर ध्यान तक नहीं दे रही है। अगर हमें सरकार को जगाना है, तो हमें सड़कों पर उतरना ही होगा।

एसपी ने क्या कहा?

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के बिहार विधानसभा की ओर मार्च करने पर पटना की SP दीक्षा ने कहा कि उन्हें यहां से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं है। यह एक प्रतिबंधित क्षेत्र है और उन्हें वहां जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा इन लोगों से बातचीत चल रही है। अगर वे एक प्रतिनिधिमंडल भेजकर हमें अपनी मांगें बताने को तैयार हैं, तो हम उन्हें सामने रखेंगे। अगर उनकी तरफ से कोई और उल्लंघन हुआ, तो कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   23 July 2025 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story