BSF Special Drone: भारत अपने हथियार जखीरे को बढ़ाने की कर रहा तैयारी, बीएसएफ को मिलेंगा ये खास ड्रोन

- भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक खास ड्रोन तैनात करने की तैयारी
- बीएसएफ की बढ़ेगी ताकत
- चंडीगढ़ पोस्ट से किया जाएगा कंट्रोल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत अपने हथियारों के जखीरे को बढ़ाने के लिए अमेरिका से लड़ाकू विमान खरीद रहा है। वहीं, हाल ही में हुए ऑरपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के हमले से और सुरक्षा कड़ी करने जा रहा है। भारत-पाकिस्तान की सीमा पर एक खास ड्रोन स्क्वाड्रन तैनात करने के लिए बनाया जाएगा। जो मौजूदा चुनिंदा चौकियों की निगरानी करेगा। साथ ही यह जासूसी और हमला करने वाले ड्रोन नष्ट करने का काम करेगा। इसको चलाने के लिए खास तौर पर जवानों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी।
चंडीगढ से किया जाएगा कंट्रोल
इस खास ड्रोन को पंजाब के चंडीगढ़ स्थित बीएसएफ के वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर से कंट्रोल किया जाएगा। पहलगाम हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, इसके बाद पाकिस्तान ने हजारों ड्रोन के जरिए भारत पर अटैक किया था। इतनी संख्या में से केवल एक ड्रोन जम्मू के खारकोला पोस्ट पर गिरा था। बाकी सभी ड्रोन को भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया था। वहीं जो एक ड्रोन पोस्ट पर गिरा था, उसमें दो बीएसएफ जवान और एक सैनिक शहीद हो गए थे।
एंटी-ड्रोन तकनीक लगाने की तैयारी
बीएसएफ इससे सबक लेते हुए अपनी चौकियों की छतों और दीवारों को मजबूत करने में लगा है, ताकि दुश्मन ड्रोन के हमलों को रोकने में मदद मिल सके। साथ ही रक्षा और खुफिया एजेंसियों की मदद से सीमा पर एंटी-ड्रोन तकनीक लगाने के लिए तैयारी में लगी है। बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने पहले ही कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ ने 118 से अधिक पाकिस्तान पोस्ट नष्ट कर दिए थे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। इसमें 26 नागरिकों की मौत हो गई थी। इसके 15 दिन बाद यानी 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के भीतर चलाया था। इसमें में पीओके के नौ आतंकी ठिकानों को उड़ा दिया था, जिसमें पाकिस्तान के कई कुख्यात आतंकी मारे गए थे। इस दौरान दोनों देशों के बीच हालात काफी बिगड़ गए थे।
Created On :   22 July 2025 10:40 PM IST