UP Politics: दिल्ली की मस्जिद में बैठक को लेकर सियासत में हलचल, बीजेपी कर रही विपक्ष पर लगातार हमला!

- दिल्ली में सियासत में मची हलचल
- सपा ने दिल्ली के एक मस्जिद में की बैठक
- बैठक को लेकर बीजेपी हमलावर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने अपने सहयोगियों और अन्य सांसदों के साथ दिल्ली के एक मस्जिद में बैठक की है। बैठक को लेकर यूपी सियासत गर्माई हुई है। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तरफ से इस बैठक पर टिप्पणी दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि, सपा का चरित्र हमेशा से ही हिंदू विरोधी रहा है। यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि, मौलाना अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी तुष्टिकरण की राजनीति करती है। मस्जिद में मौलाना के साथ बैठकर दिखने की कोशिश करते हैं कि वे मुसलमानों के साथ हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा?
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, बीजेपी धर्म की राजनीति नहीं करती है। राम जन्मभूमि से पूरे देश की आस्था जुड़ी हुई है। सपा का चरित्र हमेशा से ही हिंदू विरोधी रहा है। इससे उनको ही नुकसान हुआ है। केशव ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करते हुए लिखा है कि, मस्जिद गए लेकिन सफेद टोपी ले जाना भूल गए हैं। जब ख्याल ही रखना था तो कब्जा करने वाली जमात का भी पूरा ख्याल रखना चाहिए था।
SIR पर केशव का क्या है कहना?
SIR को लेकर केशव यादव ने कहा है कि, जब कोई मर चुका है तो उसके नाम से वोट डलवाने वाले को परेशानी हो रही है। चुनाव आयोग ने अच्छा काम किया है हर दल को इसका स्वागत करना चाहिए। ये लोग झूठे वोटों से जीत हासिल कर रहे थे और अब उनको ही दिक्कत हो रही है। हर दल को इसका स्वागत करना चाहिए। जो लोग झूठे वोटों से जीते हैं उनको इसकी चिंता करनी चाहिए। अब वो चाहे काले कपड़े पहनें या हरे कोई भी फर्क नहीं पड़ता है।
Created On :   23 July 2025 2:27 PM IST