टेकऑफ होते ही इंडिगो एयरलाइंस में आई खराबी, DGCA ने लगाई 11 विमानों पर रोक

टेकऑफ होते ही इंडिगो एयरलाइंस में आई खराबी, DGCA ने लगाई 11 विमानों पर रोक
टेकऑफ होते ही इंडिगो एयरलाइंस में आई खराबी, DGCA ने लगाई 11 विमानों पर रोक
टेकऑफ होते ही इंडिगो एयरलाइंस में आई खराबी, DGCA ने लगाई 11 विमानों पर रोक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) ने एयरबस के ए-320 प्लेन के इंजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन इंजनों में हवाई जहाज के टेकऑफ से ठीक पहले या हवा में उड़ान के दौरान अपने-आप बंद हो जाने की शिकायत आ रही थी। जिससे कभी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती थी। सोमवार को ही अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे इंडिगो के एक प्लेन का इंजन हवा में बंद हो गया था। विमानन नियामक ने यह फैसला इंडिगो के ए320 नियो सीरिज विमान का आसमान में इंजन फेल हो जाने की घटना के कुछ ही घंटे में लिया है। इस विमान को इंजन फेल होने के कारण अहमदाबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा। 

 

 

पहले ही जारी की गई थी गाइडलाइंस

बता दें कि देश में इस वक्त इंडिगो और गोएयर के पास ए-320 नियो सीरीज के इंजनों वाले 11 प्लेन हैं। इन एयरलाइंस से कहा गया है कि इन प्लेन में नए इंजन का इस्तेमाल करें। 11 प्लेन में से 8 इंडिगो के और 3 गोएयर के पास हैं। इनमें खराब प्रैट और व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) इंजन लगे हुए हैं। डीजीसीए ने इन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इन फ्लाइट शट डाउन (आईएफएसडी) के मामले बढ़ने के चलते यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने इमरजेंसी उड़ान योग्यता के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की थीं।

 

क्या होगा इसका असर

डीजीसीए ने 11 एयरबस प्लेन को उड़ान भरने की अनुमति न देने का फैसला लिया है। इसमें से 8 एयरप्लेन इंडिगो के हैं और 3 गो एयरलाइन के प्लेन हैं। इनकी उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोकने का फैसला डीजीसीए ने लिया है। इससे साफ तौर पर उड़ानों के संचालन पर असर देखा जाएगा। 9 फरवरी 2018 को ये निर्देश जारी किए गए थे और इनके तहत अब यूरोपियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी ने विमानों के लिए निम्न ऑपरेशनल प्रतिबंध जारी किए हैं। इससे पहले नागरिक उड्डयन सचिव आर एन चौबे ने आज दिन में कहा कि इस संबंध में आज उचित फैसला लिया जाएगा।

 

 

इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन

इंडिगो देश और विदेश में 50 स्थानों के लिए अपनी सेवाएं देता है। यात्रियों के अनुसार इंडिगो भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। जिसका शेयर मार्केट जनवरी 2018 में 39.7 फीसदी था। लो-कॉस्ट कैरियर की बात करें तो यह एशिया में सबसे बड़ी है। उड़ान के दौरान इंजनों के बंद होने की घटनाओं का हवाला दिया गया था। ईएएसए ने कुछ दिन पहले ए-320 नियो प्लेन की उड़ान को लेकर कुछ दिशा-निर्देश दिए थे। इसमें ए-320 नियो फैमिली के प्लेन्स को यूरोप में टेक-ऑफ करने की इजाजत नहीं दी थी।

 

बैन किए गए इंजनों को न लगाया जाए

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है कि "इंडिगो और गो एयर दोनों से कहा गया है कि वह इन इंजनों को नहीं लगाए, ये इंजन उनके पास स्टॉक में अतिरिक्त संख्या में उपलब्ध है।" नियामक ने कहा है कि वह इस मुद्दे पर सभी संबंद्ध पक्षों के साथ संपर्क में रहेगा और जब यूरोपीय नियामक ईएएसए और प्रैट एण्ड व्हिटनी इस मुद्दे का समाधान करेंगे वह भी स्थिति की समीक्षा करेगा। 

Created On :   13 March 2018 7:53 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story