BUDGET: पांच सालों में दोगुना हो गया डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन
- पीयूष गोयल ने संसद में पेश किया बजट
- बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश की
- मोदी सरकार ने पेश किया अंतरिम बजट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को मोदी सरकार का 6वां और अंतरिम बजट पेश किया। बजट भाषण के दौरान अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने सबसे बड़ी घोषणा टैक्स की सीमा 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए के रूप में की गई है। बजट के दौरान गोयल ने कहा कि पांच सालों में सरकार का डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि 2013-14 में जहां 6.85 लाख करोड़ का ही टैक्स कलेक्शन हुआ था, जो पांच सालों में बढ़कर 12 लाख करोड़ तक पहुंच गया है।
वित्त मंत्री ने कहा कि डायरेक्ट टैक्स के कारण कर दाताओं को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार की एक और उपलब्धि जीएसटी (GOODS AND SERVICE TAX) को लागू करना है। जीएसटी लागू करने से भारत दुनियाभर के बाजारों में शामिल हो गया है। गोयल ने कहा जनवरी 2019 में एक लाख करोड़ का जीएसटी कलेक्शन हुआ। उन्होंने कहा कि हम लगातार जीएसटी में सुधार के प्रयास कर रहे हैं, इससे 80 हजार करोड़ लोगों को सीधा फायदा पहुंचा है।
Direct tax collection shoots up to Rs 12 lakh crore from Rs 6.38 lakh crore
— ANI Digital (@ani_digital) February 1, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/DQ5PcNGVxA pic.twitter.com/3lBdMbZF1r
Created On :   1 Feb 2019 2:15 PM IST