NSUI में डर्टी पॉलिटिक्स ! राष्ट्रीय अध्यक्ष पर यौन उत्पीड़न की कोशिश का आरोप
- कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान है।
- उच्च स्तरीय कमेटी इस मामले की जांच करेगी।
- फिरोज खान पर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगे हैं।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने के गंभीर आरोप लगे हैं। फिरोज खान पर ये गंभीर आरोप संगठन की ही एक कार्यकर्ता ने लगाए हैं जो छत्तीसगढ़ से ताल्लुक रखती है। यौन उत्पीड़न का ये मामला उस वक्त सुर्खियों में आया जब NSUI की ही एक कार्यकर्ता का ई-मेल लीक हुआ। इस ई-मेल में उसने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर यौन उत्पीड़न की कोशिश करने का आरोप लगाया है। वहीं मामला सुर्खियों में आने के बाद कांग्रेस ने एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है जो इस मामले की जांच करेगी।
A former state office bearer has emailed media alleging harassment by the @nsui national president. It Is notable that we have received no complaint from her. However given seriousness of charge, we have taken suo motu cognisance have set up an AICC committee to investigate
— Ruchi Gupta (@guptar) 25 June 2018
मामला बढ़ा तो जांच कमेटी गठित
ई-मेल लीक होने के बाद जैसे ही ये मामला सुर्खियों में आया तुरंत ही पार्टी हरकत में आई और एक जांच कमेटी गठित की। पार्टी नेता और NSUI प्रभारी रुचि गुप्ता ने खुद ट्वीट कर जांच कमेटी गठित होने की बात बताई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस जांच कमेटी में सुष्मिता देव, रागिनी नायक, दीपेन्दर हुड्डा के नाम शामिल हैं जो NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष फिरोज खान पर लगे आरोपों की जांच करेंगे। ट्वीट कर जांच कमेटी के गठन की पुष्टि करने वाली रुचि गुप्ता ने साथ ही ये भी कहा है कि इस मामले की शिकायत पहले उन तक नहीं पहुंची थी।
NSUI अध्यक्ष पर गंभीर आरोप
छत्तीसगढ़ की रहने वाली शिकायतकर्ता का आरोप है कि फिरोज खान ने संगठन में बड़ा पद दिलाने के नाम पर उसका, उसकी बहन का और साथ में अन्य लड़कियों का भी यौन शौषण करने की कोशिश की। वो रात को उन्हें अपने निवास या होटल में आने के लिए दबाव बनाते थे। जो ई-मेल लीक हुआ है उसके कुछ मोबाइल स्क्रीन शॉट भी सामने आए हैं जिनमें फिरोज खान पीड़िता की बहन को बंगलुरू में रात को होटल में आने के लिए दबाव बनाते हुए नजर आ रहे हैं। ये वाक्या मई के दूसरे हफ्ते का है तब कर्नाटक के चुनाव चल रहे थे और फिरोज बंगलुरू में पार्टी के लिए प्रचार कर रहा था। इस दौरान शिकायतकर्ता और उसकी बहन भी बंगलुरू में ही थे तभी फिरोज ने उन पर रात के वक्त होटल में आने का दबाव बनाया गया। जो स्क्रीनशॉट सामने आए हैं उनमें जो नंबर है वो फिरोज खान का ही है।
Created On :   26 Jun 2018 10:11 AM IST