डीएमके के नए महासचिव के चयन पर चर्चा 29 मार्च को

Discussion on selection of new general secretary of DMK on 29 March
डीएमके के नए महासचिव के चयन पर चर्चा 29 मार्च को
डीएमके के नए महासचिव के चयन पर चर्चा 29 मार्च को
हाईलाइट
  • डीएमके के नए महासचिव के चयन पर चर्चा 29 मार्च को

चेन्नई, 15 मार्च (आईएएनएस)। डीएमके अध्यक्ष एम.के. स्टालिन ने रविवार को पार्टी के अगले महासचिव के चयन पर चर्चा के लिए 29 मार्च को पार्टी परिषद की बैठक बुलाई है।

पार्टी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि पार्टी के लिए महासचिव के चुनाव पर चर्चा के लिए स्टालिन ने पार्टी की सामान्य परिषद की बैठक बुलाई है।

डीएमके महासचिव के. अनबझागन की लंबी बीमारी के बाद 7 मार्च को निधन हो गया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त है।

Created On :   15 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story