विश्विविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं : चिराग

Do not make universities a political arena: Chirag
विश्विविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं : चिराग
विश्विविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं : चिराग
हाईलाइट
  • विश्विविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा न बनाएं : चिराग

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रविवार को हुई हिंसा की लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने सोमवार को निंदा की और कहा कि विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए।

चिराग ने सोमवार को ट्वीट किया, कल (रविवार) देर रात जेएनयू में हुई घटना देख कर मैं विचलित हूं। जेएनयू प्रशासन की प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है। बच्चों के अभिभावक इस दृश्य से बेहद चिंतित होंगे। राजनैतिक दलों को विश्वविद्यालयों को राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहिए। विद्यार्थियों के साथ ऐसी घटना निंदनीय है।

रविवार शाम सैकड़ों नकाबपोशों ने जेएनयू परिसर में घुसकर वहां छात्रों और शिक्षकों पर लाठी-डंडों और लोहे की छड़ों से हमला कर दिया था, जिसमें कई छात्र और शिक्षक घायल हो गए हैं।

Created On :   6 Jan 2020 8:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story