कुत्तों ने किया हिरण का शिकार

Dogs hunt deer in chhindwara mp
कुत्तों ने किया हिरण का शिकार
कुत्तों ने किया हिरण का शिकार

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम बींझावाड़ा के खेतों में आए हिरणों के झुंड पर कुत्तों ने हमलाकर दिया। इस हमले में गंभीर रुप से घायल एक हिरण (भेड़की) मौत हो गई। चौरई रेंजर लालजी उईके ने बताया कि मंगलवार सुबह जंगल से खेतों की ओर आए हिरणों के झुंड पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घायल हिरण को पशु चिकित्सालय लाया लेकिन उसकी मौत हो गई। छिंदवाड़ा एसडीओ धीरेंद्रप्रताप सिंह की उपस्थिति में मृत हिरण का अंतिम संस्कार कराया गया।

Created On :   5 July 2017 12:29 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story