कुत्तों ने किया हिरण का शिकार

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 11:09 AM IST
कुत्तों ने किया हिरण का शिकार
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। चौरई के ग्राम बींझावाड़ा के खेतों में आए हिरणों के झुंड पर कुत्तों ने हमलाकर दिया। इस हमले में गंभीर रुप से घायल एक हिरण (भेड़की) मौत हो गई। चौरई रेंजर लालजी उईके ने बताया कि मंगलवार सुबह जंगल से खेतों की ओर आए हिरणों के झुंड पर कुत्तों ने हमला कर दिया था। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने घायल हिरण को पशु चिकित्सालय लाया लेकिन उसकी मौत हो गई। छिंदवाड़ा एसडीओ धीरेंद्रप्रताप सिंह की उपस्थिति में मृत हिरण का अंतिम संस्कार कराया गया।
Created On :   5 July 2017 12:29 AM IST
Next Story