चंद्रशेखर वेंकट रमन का जन्म 7 नवंबर 1888 को तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली में हुआ था। उनके पिता गणित और भौतिकी के प्राध्यापक थे। 1906 में उनका पहला शोध पत्र लंदन की फिलॉसोफिकल पत्रिका में प्रकाशित हुआ।
सीवी रमन ने 1907 में मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज से फीजिक्स में मास्टर की डिग्री हासिल की थी। वे विज्ञान के क्षेत्र में काम करना चाहते थे, लेकिन उनके भाई चाहते थे कि वो सिविल सर्विस का एग्जाम पास कर भारत सरकार में बड़े अधिकारी बने। सीवी रमन का परिवार कर्ज में डूबा था और उनके ऊपर परिवार का कर्ज उतारने की जिम्मेदारी थी। ऐसे में रमन ने सिविल सर्विस परीक्षा पास की और वित्त विभाग में सरकारी नौकरी की। यहां प्रतियोगिता परीक्षा में वो पहले स्थान पर आए। जिसके चलते उन्हें 1907 में अस्टिटेंट अकाउटेंट जनरल बनाकर कलकत्ता (कोलकाता) भेजा गया।