Punjab News: आतंकियों के निशाने पर स्वर्ण मंदिर! ईमेल के जरिए दी ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा

आतंकियों के निशाने पर स्वर्ण मंदिर! ईमेल के जरिए दी ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
  • स्वर्ण मंदिर को मिली ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी
  • ई-मेल की जरिए मिली धमकी
  • बढ़ाई गई मंदिर परिसर की सुरक्षा

डिजिटल डेस्क, अमृतसर। पंजाब के अमृतरस में स्थित विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल स्वर्ण मंदिर को ब्लास्ट कर उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के माध्यम से मिली इस धमकी के बाद पुलिस शतर्क हो गई है और उसने स्वर्ण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि दक्षिण भारत के राज्य से यह मेल SGPC को भेजी गई। इसके बाद एसजीपीसी ने पुलिस में इसकी शिकायत की। केस दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।

उन्होंने आगे कहा कि मंदिर परिसर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है और जल्द ही केस को सॉल्व कर लिया जाएगा। न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि हम इस केस की गंभीरता को समझते हैं और इसलिए ही स्टेट साइबर क्राइम और दूसरी एजेंसियों की मदद ले रहे हैं।

बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद मंदिर परिसर में बम डिस्पोजल स्कॉयड, एसजीपीसी फोर्स और अतिरिक्त सुरक्षा की तैनाती कर दी गई है। पुलिस द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि हर तरह की जरूरी कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस मामले पर अमृतसर से सांसद गुरप्रीत सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, "ये बहुत ही परेशान करने वाला है। एक ईमेल में श्री हरमिंदर साहिब (स्वर्ण मंदिर) को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये महज एक धार्मिक स्थल के लिए खतरा नहीं है बल्कि यह शांति, आस्था और मानवता पर हमला है।

उन्होंने अपने पोस्ट में पंजाब सीएम भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी से तुरंत और कड़ी कार्रवाई करने की अपील की। सांसद ने कहा, "यह एक पवित्र धार्मिक स्थल है जहां रोजाना लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं। सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए।"

Created On :   15 July 2025 12:55 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story