संपत्ति नीलाम होने पर दाऊद के गुर्गे दे रहे सीरियल ब्लास्ट की धमकी

Dawood supporters Threat after serial blast on property auction
संपत्ति नीलाम होने पर दाऊद के गुर्गे दे रहे सीरियल ब्लास्ट की धमकी
संपत्ति नीलाम होने पर दाऊद के गुर्गे दे रहे सीरियल ब्लास्ट की धमकी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। संपत्तियां नीलाम होने से परेशान दाऊद के गुर्गों ने अब मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की धमकी देनी शुरू कर दी है। नीलामी की खबर देने वाले कुछ पत्रकारों को धमकी भरे फोन किए गए और चेतावनी दी गई कि अगर किसी ने दाऊद की संपत्ति पर कब्जा करने की कोशिश की तो उसकी हत्या कर दी जाएगी और मुंबई में फिर 1993 जैसे सीरियल ब्लास्ट होंगे। फिलहाल पुलिस धमकी के बाद सतर्क हो गई है और मामले की छानबीन कर रही है।

जल्द सबक सिखाने की धमकी

इंडिया टीवी के पत्रकार सुधीर शुक्ला ने बताया कि उन्हें कई बार फोन करने के अलावा ऑडियो संदेश भी whatsapp किया गया। संदेश भेजने वाले ने दावा किया कि दाऊद का दबदबा खत्म नहीं हुआ है। वह जल्द ही सबक सिखाएगा। इसके अलावा एक और हिंदी न्यूज चैनल के पत्रकार को भी फोन कर मुंबई में सीरियल ब्लास्ट की धमकी दी गई। फोन करने वाले शख्स ने अपना नाम उस्मान चौधरी बताया

कराची से आया था कॉल

जिस नंबर से फोन किया किया गया था, वह कराची का बताया जा रहा है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक दाऊद और उसके करीबी भी पाकिस्तान के कराची में ही रहते हैं। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि नीलामी से परेशान दाऊद के इशारे पर ही फोन किया गया होगा। हैरानी की बात यह है कि पत्रकारों को फोन करने वाले ने एक फोटो भी भेजी है। इससे पहले भी दाऊद के साथी नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने वालों को धमका चुके हैं।

Created On :   15 Nov 2017 11:24 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story