स्टूडेंट्स का झगड़ा खत्म कराने कॉलेज गए डीएसपी ने खुद को मारी गोली, मौत

Dsp Committed Suicide In Faridkot District Of Punjab
स्टूडेंट्स का झगड़ा खत्म कराने कॉलेज गए डीएसपी ने खुद को मारी गोली, मौत
स्टूडेंट्स का झगड़ा खत्म कराने कॉलेज गए डीएसपी ने खुद को मारी गोली, मौत

डिजिटल डेस्क, फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले में सोमवार को पंजाब यूनिवर्सिटी के जैतों स्थित कैंपस में छात्रों के प्रदर्शन को रोकने के लिए गए डीएसपी बलजिंदर सिंह संधू ने खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी में छात्रों को समझाने गए डीएसपी को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर निकाल खुद को गोली मार ली। गोली लगने से डीएसपी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, गोली का छर्रा एक अन्य पुलिस कर्मी पर भी लगा, जिससे वह घायल हो गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृत डीएसपी बलजिंदर संधू पंजाब विश्वविद्यालय के जैतो परिसर में जब छात्रों के दो गुटों को समझा रहे थे इसी दौरान विवाद बढ़ने पर छात्रों ने उन पर कुछ गंभीर आरोप लगाए। जिसके चलते उन्होंने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व पुलिस ने यूनिवर्सिटी कैंपस में पढ़ने वाले दो छात्रों व एक छात्रा को बस स्टैंड से हिरासत में लिया था। इसके बाद उन्हें थाने ले जाया गया, आरोप है कि थाने ले जाने के बाद उनके साथ मारपीट की गई। इससे गुस्साए छात्रों ने मामले की शिकायत पुलिस उच्चाधिकारियों को दी थी और एसएचओ पर कार्रवाई की मांग की थी। लेकिन, अब तक एसएचओ पर कार्रवाई नहीं होने से छात्र नाराज थे।

उधर डीएसपी के परिजनों का कहना है कि वह किसी भी तरह के परेशानी या तनाव में नहीं थे। संधू की पत्नी उनके साथ जैतो में रहती थी, बेटा विदेश में स्टडी करने गया है। उनके माता-पिता पटियाला में रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डीएसपी की मौत के बाद पंजाब पुलिस की ओर से बठिंडा रेंज के आईजी मुखविंदर शीना ने उनकी आत्महत्या की पुष्टि की है, साथ ही आगे की जांच के लिए उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Created On :   29 Jan 2018 5:49 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story