अब हर एक ट्रेन में होंगे 22 डिब्बे, किसी भी रूट पर लगा सकेगी दौड़

each trains to have fix 22 coaches to make suitable to run on any route
अब हर एक ट्रेन में होंगे 22 डिब्बे, किसी भी रूट पर लगा सकेगी दौड़
अब हर एक ट्रेन में होंगे 22 डिब्बे, किसी भी रूट पर लगा सकेगी दौड़

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे विभाग ने ट्रेनों में बढ़ती भीड़ और परेशानियों को देखते हुए प्रत्येक ट्रेन में डिब्बों की संख्या बढ़ाने का फैसला किया है। रेलवे के अनुसार जल्द ही प्रत्येक ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे और ये ट्रेनें किसी भी मार्ग पर चल सकेंगी। उक्त बातें बताते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि भारतीय रेल डिब्बों की संख्या के संदर्भ में ट्रेनों के मानकीकरण की योजना बना रहा है ताकि सभी ट्रेन सभी रूट पर चल सकें।

मंगलवार को पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा कि अब से प्रत्येक ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे। साथ ही साथ अधिकाशं प्लेटफॉर्मों का आकार भी बढ़ाया जाएगा और दूसरे संबंधित बदलाव भी किए जाएंगे। भारतीय रेलवे ट्रेनों को स्टैंडर्ड बनाने की तैयारी में है जिसके तहत ट्रेनों में कोचों की संख्या को समान कर दिया जाएगा। इंजीनियरिंग विभाग इस पर गौर कर रहा है। फिलहाल ट्रेन के डिब्बे दो तरह- आईसीएफ और एलएचबी होते हैं तथा ट्रेनों में डिब्बों की संख्या जरूरत के हिसाब से 12,16,18, 22 अथवा 26 होती हैं।

भारतीय रेल के एक अधिकारी ने कहा है कि पहले चरण में ट्रेनों के 300 से अधिक समूहों और उनके रूट की पहचान की गई है। एक रूट पर ट्रेनों की संख्या में बदलाव और उनका समय नई समय-सारिणी में उपलब्ध होंगे. नई समय-सारिणी का प्रकाशन जुलाई में किया जाना है। उन्होंने कहा कि अगर हर ट्रेन में डिब्बों की संख्या समान होगी तो हम किसी एक ट्रेन का इंतजार करने की बजाय मौके पर उपलब्ध कोई भी ट्रेन रवाना कर सकेंगे।

इसके साथ ही सरकार ने बताया कि भारतीय रेल ने इस साल कुल 769 ट्रेनों की गति बढ़ाई जिससे यात्रा की अवधि में पांच मिनट से लेकर 485 मिनट तक की कमी आई है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में रेल राज्य मंत्री राजन गोहेन कहा कि नई रेलवे समय-सारिणी के तहत कुल 769 ट्रेनों की गति में बढ़ोतरी की गई और यह एक नवंबर 2015 से प्रभावी भी हो गया है।

Created On :   3 Jan 2018 12:30 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story