1400 करोड़ का स्मारक घोटाला : माया के करीबियों के ठिकानों पर ED के छापे
- ED ने की लखनऊ में छापामार कार्रवाई।
- मायावती के करीबीयों के ठिकानों पर रेड।
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। 1400 करोड़ के स्मारक घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमों मायावती के करीबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई की है। ED की एक टीम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में करीब 6 ठिकानों पर रेड की।
मुख्य न्यायाधीश डीबी भोसले और न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की पीठ ने करीब पांच माह पहले मामले में प्रगति की रिपोर्ट मांगी थी। इसके साथ ही कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया था कि किसी भी आरोपी को बख्शा ना जाए।
समाजवादी पार्टी ने कराई थी जांच
मायावती सरकार के समय हुए 1400 करोड़ के कथित स्मारक घोटाले की जांच समाजवादी पार्टी ने शुरू कराई थी। सपा ने मामले की जांच की जिम्मेदारी लोकायुक्त को सौंपी थी। लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में बीएसपी नेता के साथ 199 लोगों को दोषी बनाया था। इस दौरान स्टेट विजिलेंस द्वारा एक FIR दर्ज की गई थी, जिसके बाद पार्क निर्माण और स्मारक बनाने में जनता के पैसों के दुरुपयोग की जांच के लिए 7 इंस्पेक्टरों को शामिल किया गया।
Created On :   31 Jan 2019 3:09 PM IST