दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, फिक्स्ड चार्ज 6.5 गुना बढ़ा

electricity rate reduces in Delhi, fixed charge increased
दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, फिक्स्ड चार्ज 6.5 गुना बढ़ा
दिल्ली में सस्ती हुई बिजली, फिक्स्ड चार्ज 6.5 गुना बढ़ा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने राज्य में बिजली की दरें घटा दी हैं। यहां बिजली की दरों में 80 पैसे से लेकर 1 रुपए 45 पैसे तक की कटौती की गई है। हालांकि राज्य सरकार ने फिक्‍स्‍ड चार्ज बढ़ाकर उपभोक्ताओं को बड़ा झटका भी दिया है। दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (DERC) की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं।

ये है नई दर :

  • 2 किलोवाट लोड वाले घरों के लिए फिक्स्ड चार्ज 20 रुपये से बढ़कर 125 रुपये कर दिया गया है।
  • 2 किलोवाट से ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं के लिए फिक्स्ड चार्ज 125 रुपये बढ़कर 250 रुपये कर दिया गया है।
  • 200 यूनिट तक की बिजली की कीमत में एक रुपये प्रति यूनिट की दर से कटौती की गई है। इन उपभोक्ताओं को चार रुपये की बजाय तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
  • 201-400 यूनिट तक की बिजली की कीमत में 1.45 रुपये प्रति यूनिट की दर से कटौती की गई है। इन उपभोक्ताओं को 5.95 रुपये की जगह 4.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
  • 401-800 यूनिट तक की कीमत दर में 80 पैसे प्रति यूनिट की दर से कमी की गई है। इन उपभोक्ताओं को 7.30 रुपये की जगह 6.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
  • 801-1200 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर 90 पैसे प्रति यूनिट की दर से कमी की गई है। इन उपभोक्ताओं को 8.10 रुपये की जगह 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।
  • 1200 यूनिट तक बिजली के इस्तेमाल पर 1 रुपए प्रति यूनिट की दर से कमी की गई है। इन उपभोक्ताओं को 8.75 रुपये की जगह 7.75 रुपये प्रति यूनिट की दर से भुगतान करना होगा।


इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि बिजली कंपनियां द्वारा बिजली दरें बढ़ाने की मांग के चलते केजरीवाल सरकार 5 से 10 फीसदी तक बिजली दरें बढ़ा सकती हैं। हालांकि इसके विपरीत दरें कम कर दी गई हैं।

Created On :   29 March 2018 12:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story