डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पुलवामा हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां तेज हो गई हैं। शुक्रवार सुबह से जम्मू के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों और लश्कर के आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकियों मार गिराया। ऑपरेशन में सुरक्षाबल के 5 जवान भी शहीद हो गए हैं। इसके बाद से ही इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, ताकि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी एकत्र की जा सके। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में हुई।
सुरक्षा बलों को हंदवाड़ा के बाबागुंड इलाके में आतंकियों की मौजूदगी मिली थी। जिला कुपवाड़ा के अंतर्गत बाबगुंड गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर गुरुवार की रात 8 बजे के करीब सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ली। सुरक्षाबलों ने गांव में आने जाने के सभी रास्ते बंद करते हुए आतंकियों के संभावित ठिकाने का पता लगाने के लिए घर-घर तलाशी शुरु की। आधी रात के बाद करीब एक बजे सुरक्षाबल जब गांव के भीतरी हिस्से में आगे बढ़ रहे थे तो अचानक एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई। गौरतलब है कि बुधवार को सुरक्षा बलों ने शोपियां जिले के मीमेन्दर इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया था। इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली है, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे।
Created On :   1 March 2019 1:12 PM IST