Encounter breaks out between terrorists and security forces in Handwara

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में हंदवाड़ा के खान पोरा इलाके में रविवार शाम से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली थी कि कश्मीर में एलओसी के पास हंडवाड़ा के घने जंगलों में सीमा पार से आए पाकिस्तानी आतंकवादी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने हंदवाड़ा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन शुरु किया। जंगलों में छिपे आतंकवादियों ने खानपोरा के पास सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की फायरिंग के बाद सेना ने इलाके को घेर लिया। फिलहाल सेना का ये ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, खुफिया इनपुट से आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने रविवार को संयुक्त ऑपरेशन लॉन्च किया था।

 

 

 

Created On :   9 July 2018 12:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story