प्रदर्शन का 19वां दिन: किसान नेता का दावा, अमित शाह ने कहा था कि सभी फसलें MSP पर नहीं खरीद सकते
- अमित शाह ने सभी फसलें एमएसपी पर नहीं लेने की बात कही
- कहा था
- सभी 23 फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीद सकते
- भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) के अध्यक्ष ने किया दावा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर लगातार 19वें दिन भी किसानों का प्रदर्शन जारी है। कृषि सुधार वाले तीनों नए कानूनों को वापस लेने की जिद पर अड़े किसानों ने तेज कर दिया है और आज वे भूख हड़ताल पर हैं। इस बीच गृह मंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचे हैं। दोनों ने कल (रविवार) भी मुलाकात की थी।
आपको बता दें कि अब तक कई बैठकोंं के बावजूद नए कृषि कानून को लेकर कोई हल नहीं निकल सका है। वहीं आज एक किसान नेता ने दावा किया कि, गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि सभी फसलें एमएसपी पर नहीं खरीद सकते।
दिल्ली के सभी नाकों पर आज किसानों का अनशन
भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा है कि सरकार फसलों की एमएसपी पर सभी को गुमराह कर रही है। उन्होंने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह ने 8 दिसंबर को बैठक में कहा था कि वे सभी 23 फसलों को एमएसपी पर नहीं खरीद सकते क्योंकि इस पर 17 लाख करोड़ खर्च होते हैं।
Govt is misleading everyone on MSP. Home Minister Amit Shah replied to us during 8th Dec meet that they can"t buy all 23 crops at MSP as its costs Rs 17 lakhs crores. : Gurnam Singh Chaduni, President, Bhartiya Kisan Union (Haryana) pic.twitter.com/yUVc9xo1kK
— ANI (@ANI) December 14, 2020
उनका कहना है कि केंद्र उतनी ही मात्रा में फसल खरीदता रहेगा, जितना पहले खरीदता था। उनके लिए "एमएसपी पर खरीद" का मतलब यही है। लेकिन हम अब उस पर जीवित नहीं रह सकते। केंद्र सभी राज्यों से एमएसपी पर फसल नहीं खरीद रहा है।
Centre will continue buying crops at the same amount, as they use to before, that"s what "buying at MSP" means for them. But we can"t survive on that anymore. And Centre is not buying crops at MSP from all states: Gurnam Singh Chaduni, President, Bhartiya Kisan Union (Haryana)
— ANI (@ANI) December 14, 2020
Created On :   14 Dec 2020 12:59 PM IST