झपटमारी के बढ़ते मामलों के बीच महिला पत्रकार को फोन वापस मिला
- झपटमारी के बढ़ते मामलों के बीच महिला पत्रकार को फोन वापस मिला
नई दिल्ली, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। सितंबर 2019 में एक ऑटो में सफर करतीं एक महिला पत्रकार का मोबाइल फोन झपटमारों ने छीन लिया था। उन्हें फोन वापस मिल गया है।
महिला पत्रकार से दक्षिण दिल्ली के सीआर पार्क क्षेत्र में मोबाइल छीना गया था और उस दौरान वह ऑटो से गिर गई थीं। उन्हें गंभीर चोटें आने के बाद कई दिनों तक अस्पताल में भी बिताने पड़े थे।
इस घटना के एक साल बाद अब महिला पत्रकार खुश हैं, क्योंकि उनका छीना गया मोबाइल फोन झपटमारों से बरामद कर लिया गया है।
पत्रकार ज्योतिमाला बागची ने कहा, मेरा फोन, जो पिछले साल सीआर पार्क इलाके में छीन लिया गया था और जिसकी खबरें भी सामने आई थीं और उस समय मेरे साथ दुर्घटना भी हो गई थी, वह आखिरकार एक साल बाद वापस मेरे पास आ गया है। मेरे बुरे समय के दौरान मेरा साथ देने वाले सभी लोगों को मेरा धन्यवाद।
हालांकि ज्योतिमाला की तरह हर कोई इतना भाग्यशाली नहीं है कि उन्हें छीना गया सामान वापस मिल गया हो। कुछ साल पहले आईटीओ इलाके में एक महिला का बैग छीना गया था, जिसमें एक फोन, एक पेन ड्राइव और कुछ नकदी थी। उस महिला को अभी तक बैग नहीं मिल सका है।
झपटमारी की शिकार प्रियंका ने कहा, मेरे बैग में सबसे मूल्यवान चीज मेरे पिता की घड़ी थी, जिसे मैं इस्तेमाल कर रही थी। वह मेरे लिए अमूल्य थी। मेरी इच्छा है कि मैं इसे फिर से पा सकूं।
दिल्ली में इस साल 31 अगस्त तक झपटमारी के 4722 मामले सामने आए हैं, जबकि 2019 में इसी अवधि के दौरान स्नैचिंग के 4271 मामले सामने आए थे।
इस साल अक्टूबर में 24 वर्षीय एक सिविल डिफेंस वॉलंटियर को दो व्यक्तियों द्वारा चाकू मार दिया गया था, जिससे उन्होंने दम तोड़ दिया। उन पर यह हमला तब हुआ, जब उन्होंने मध्य दिल्ली के कमला मार्केट इलाके में अपना मोबाइल फोन छीने जाने का विरोध करने की कोशिश की थी। कुछ दिनों बाद अपराध में शामिल चार लोगों को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा था।
इसके अलावा 13 अक्टूबर को सराय काले खां के पास झपटमारी के प्रयास का विरोध करते हुए 48 वर्षीय एक सरकारी कर्मचारी घायल हो गई थीं। महिला बाइक सवार हमलावरों से अपना बैग बचाने के लिए एक हताश प्रयास में ऑटो-रिक्शा से सड़क पर गिर गई। हालांकि भागते झपटमार उनका पर्स नहीं ले जा सके।
एकेके/एसजीके
Created On :   20 Oct 2020 5:30 PM IST