अलागिरी की बगावत, कहा- मुझे पार्टी में वापस नहीं लिया तो DMK अपनी ही क्रब खोदेगी

fight between Alagiri and Stalin, DMK Executive Committee Meeting
अलागिरी की बगावत, कहा- मुझे पार्टी में वापस नहीं लिया तो DMK अपनी ही क्रब खोदेगी
अलागिरी की बगावत, कहा- मुझे पार्टी में वापस नहीं लिया तो DMK अपनी ही क्रब खोदेगी
हाईलाइट
  • DMK की अहम बैठक आज।
  • DMK सुप्रीमो के नाम पर हो सकती है चर्चा।
  • स्टालिन और अलागिरी में वर्चस्व की लड़ाई।

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। द्रमुक नेता करूणानिधि के बाद पार्टी का अगला मुखिया कौन होगा। इस पर आज चेन्नई में होने वाली DMK की बैठक में चर्चा हो सकती है। वैसे ये बैठक DMK प्रमुख करुणानिधि को श्रद्धाजंलि देने के लिए बुलाई गई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में चर्चा के साथ द्रमुक के प्रमुख पद के लिए मुहर लग सकती है। करुणानिधि के निधन के बाद से पार्टी पर कब्‍जे को लेकर उनके परिवार में एक बार फिर उत्तराधिकार का विवाद पैदा हो गया है। डीएमके अध्यक्ष पद को लेकर परिवार में फूट की आशंका है। हालांकि करुणानिधि के निधन के बाद से उनकी विसारत संभालने के लिए स्टालिन का नाम सबसे आगे था। लेकिन अलागिरी ने मरीना बीच पर सोमवार को अपने पिता की समाधि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी और छोटे भाई और पार्टी के कार्यकारी अध्‍यक्ष स्टालिन को कोसा। उन्होंने अपने पिता की समाधि पर प्रार्थना की और अपनी शिकायतें सामने रखीं। 


 

 

Created On :   14 Aug 2018 10:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story