'पद्मावत' विरोध : पुलिस ने गिरफ्तार किए क्षत्रिय महासभा के कई कार्यकर्ता
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्म पद्मावत का विरोध जारी है। सोमवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों ने विलेपार्ले इलाके में फिल्म वितरक (डिस्ट्रिब्यूटर) के ऑफिस में पहुंचकर उन्हें फिल्म वितरित न करने को कहा। इसकी भनक पुलिस को लग गई और मौके पर पहुंची विलेपार्ले पुलिस ने क्षत्रिय महासभा से जुड़े 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुंबई अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात करने गए थे। इसके बावजूद पुलिस ने चार घंटे से ज्यादा समय तक पुलिस स्टेशन में बिठाए रखा। इसके अलावा पुलिस कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामले भी दर्ज करने की तैयारी कर रही है। सिंह ने कहा कि हम फिलहाल सिर्फ चेतावनी दे रहे हैं लेकिन अगर फिल्म प्रदर्शित की गई तो ऐसा करने वालों को अंजाम भुगतना होगा।
गौरतलब है कि बॉलीवुड की विवादित फिल्म पद्मावत को देखने के लिए करणी सेना राजी हो गई है। करणी सेना अध्यक्ष लोकेंद्र कालवी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, "पद्मावत को लेकर यूपी भी सभी राज्य सरकारों की तरह चिंतित है। जब पद्मावती नाम से यह फिल्म सामने आई और विरोध शुरू हुआ तो योगीजी ने सबसे पहले आवाज उठाई थी। अब हम पद्मावती नहीं, पद्मावत के विरोध में खड़े हैं।
इसे रोकने के लिए अंतिम हथौड़ा चलना चाहिए। अब यह सीएम योगी ही बताएंगे कि वह इस फिल्म को लेकर क्या कदम उठाएंगे। हमारा काम अपील करना था।" फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। मीडिया से बातचीत में कालवी ने कहा कि भंसाली ने फिल्म देखने के लिए उन्हें पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि वह पद्मावत देखने के लिए तैयार हैं, लेकिन भंसाली ने अभी फिल्म दिखाने की तारीख नहीं बताई है।
वहीं राजस्थान और गुजरात के गृह मंत्रियों ने कहा कि वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले से निराश हैं और इसके खिलाफ अपील के लिए रास्तों की तलाश कर रहे हैं।
Created On :   23 Jan 2018 12:29 AM IST