दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी नहीं बिकेंगे पटाखे, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Fire crackers will not sell in Mumbai
दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी नहीं बिकेंगे पटाखे, हाईकोर्ट ने लगाई रोक
दिल्ली के बाद अब मुंबई में भी नहीं बिकेंगे पटाखे, हाईकोर्ट ने लगाई रोक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के दिल्ली में पटाखों की बिक्री पर रोक के बाद मंगलवार शाम को मुंबई हाईकोर्ट ने भी शहर के रिहायशी इलाकों में पटाखो की बिक्री पर रोक लगा दी है। अब दिवाली का त्यौहार मुंबई में भी पटाखो की आवाज और रोशनी के बिना ही मनाई जाएगी। हालांकि नियमित पटाखा विक्रेताओं से पटाखे खरीद सकेंगे।

गौरतलब है कि मुंबई के रिहायशी इलाकों में पटाखा व्यापारियों ने पटाखो की बिक्री के लिए कोर्ट में याचिका दायर कर परमिशन मांगी थी लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया। महानगर में बढ़ते हुए प्रदुषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब कोर्ट के आदेश के बाद पटाखा बिक्री नहीं कर पाएंगे। कोर्ट के इस फैसले का पटाखा चलाने पर असर नहीं पड़ेगा। लोग नियमित पटाखा विक्रेताओं से पटाखे खरीद सकेंगे।

कोर्ट के इस फैसले से विक्रेता खुश नहीं हैं उन्होंने लाखों रूपए के नुकसान की उम्मीद जताई है हालांकि शिवसेना कोर्ट के इस फैसले के पक्ष में है और शिवसेना ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
 

Created On :   10 Oct 2017 1:53 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story