तिरुपति हवाई अड्डे रनवे पर पलटी दमकल की गाड़ी

Fire engine overturned on Tirupati airport runway
तिरुपति हवाई अड्डे रनवे पर पलटी दमकल की गाड़ी
तिरुपति हवाई अड्डे रनवे पर पलटी दमकल की गाड़ी
हाईलाइट
  • तिरुपति हवाई अड्डे रनवे पर पलटी दमकल की गाड़ी

तिरुपति, 19 जुलाई (आईएएनएस)। तिरुपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया, जब एक विमान के लैंड होने के कुछ मिनट पहले ही दमकल की गाड़ी रनवे पर पलट गई।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि बेंगलुरु से आ रही इंडिगो विमान की उड़ान को सुबह करीब साढ़े नौ बजे लैंड करना था लेकिन उसे वापस लौटना पड़ा।

दमकल की गाड़ी को विमान के लैंडिंग के पहले नियमित निरक्षण के लिए रनवे पर भेजा गया था, लेकिन वह रनवे पर पलट गई। इस हादसे में किसी को भी चोटिल होने की सूचना नहीं मिली है।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बाद में रनवे को साफ कर दिया और उड़ान संचालन को बहाल कर दिया।

हवाई अड्डे के निदेशक एस सुरेश ने कहा, घटना के ढाई घंटे के अंदर रनवे को साफ कर दिया गया।

Created On :   19 July 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story