राजधानी दिल्ली के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की दर्दनाक मौत

Fire in Delhis nursing home, painful death of 2 elderly women
राजधानी दिल्ली के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की दर्दनाक मौत
बुरी खबर लेकर आया नया साल राजधानी दिल्ली के नर्सिंग होम में लगी भीषण आग, 2 बुजुर्ग महिलाओं की दर्दनाक मौत
हाईलाइट
  • आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल का पहला दिन राजधानी दिल्ली से एक बुरी खबर लेकर आया। यहां के ग्रेटर कैलाश इलाके में स्थित एक नर्सिंग होम में भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो बुजुर्ग महिला मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। आग 1 जनवरी सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर लगी। फायर ब्रिगेड की टीम के मुताबिक, फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है। 

आग लगने की सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू किया। जिसके बाद दोनों ने मिलकर करीब 1 घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक, अपने रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस ने 13 लोगों को आग की चपेट से बचा लिया गया है। 

सीनियर सिटीजन केयर होम में लगी आग

न्यूज एजेंसी के अनुसार, आग ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 इलाके में लगी। यहां के ई ब्लॉग में स्थित एक सीनियर सिटीजन केयर होम जहां बुजुर्गों का रख-रखाव किया जाता है वहां यह भीषण हादसा हुआ। आग लगने की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है पुलिस की टीम जांच में जुटी है। हादसे में मरने वालों और घायल होने वालों की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। साउथ दिल्ली पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मीडिया को बताया कि, हादसे में 2 महिलाओं की मौत हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। 

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जिन 13 लोगों को आग की चपेट से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर है जिसे देखते हुए उसे मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।  

कुछ दिन पहले भी हुआ था ऐसा ही हादसा

बता दें कि इस हादसे से करीब 15 दिन पहले ग्रेटर कैलाश इलाके में ऐसा ही आगजनी का मामला सामने आया था। यहां के पार्ट-1 में स्थित फिनिक्स हॉस्पिटल में 17 दिसंबर की सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर आग लग गई थी। आग लगने से वहां चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया था। हालांकि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई थी। ये आग हॉस्पिटल के बेसमेंट में लगी थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। 

Created On :   1 Jan 2023 9:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story