दिल्ली के होटल अर्पित में लगी भीषण आग, अब तक 17 लोगों की मौत
- आग बुझाने लगाई गई थीं 25 दमकलें
- करोलबाग में स्थित है होटल अर्पित
- जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदे लोग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नई दिल्ली के करोलबाग में स्थित अर्पित होटल में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिसमें अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। आग होटल के टॉप (चौथे) फ्लोर में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। अर्पित पैलेस नाम का ये होटल मेट्रो के पिलर नंबर 90 के पास है। आग बुझाने के लिए दमकल की 25 गाडियां मौके पर पहुंची थीं।
Delhi: Earlier visuals from Hotel Arpit Palace in Karol Bagh where a fire broke out today. Firefighting and rescue operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/l6Jd1pJpM6
— ANI (@ANI) February 12, 2019
जानकारी के मुताबिक आग मंगलवार सुबह करीब 5 बजे लगी थी। कुछ लोग जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से सड़क पर कूद गए थे,जो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होटल कई लोग फंसे हुए थे, जिन्हें काफी जद्दोजहद के बाद निकाला गया।
Created On :   12 Feb 2019 7:51 AM IST