दिल्ली में आजादपुर के मठ में लगी आग
नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के आजादपुर व्यावसायिक परिसर के पास स्थित आकाश सिनेमा के पास गुरुवार को एक मठ के अंदर आग लग गई। इसकी जानकारी अग्निशमन अधिकारी ने दी।
एक अग्निशमन अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, हमें 11: 07 बजे शांति भवन में आग लगने की सूचना मिली। तत्काल दस फायर टेंडर्स को घटनास्थल पर भेजा गया।
शांति भवन दो मंजिला इमारत है। इसके प्रथम व द्वितीय मंजिल पर आग लगी।
अधिकारियों ने बताया कि आग पर दोपहर 12:10 बजे तक काबू पा लिया गया। इस हादसे में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।
अधिकारियों ने कहा, इमारत को अभी भी ठंडा किया जा रहा है, हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गर्मियों की शुरूआत होते ही राजधानी में आग की कई घटनाएं सामने आ रही हैं।
बुधवार को दक्षिण-पूर्व दिल्ली के तुगलकाबाद के झुग्गी क्षेत्रों में लगी भीषण आग में 200 से अधिक झोंपड़ियां जल गईं। तुगलकाबाद में यह दूसरी बड़ी आग की घटना है, इससे पहले यहां सिलेंडर फटने से आग लग गई थी, जिसमें 1,500 से अधिक अधिक झोंपड़ियां जल गईं थीं।
Created On :   4 Jun 2020 4:30 PM IST