भारत में पहली बार ड्रोन ओलंपिक, जीतने वाले को मिलेंगे 38 लाख

भारत में पहली बार ड्रोन ओलंपिक, जीतने वाले को मिलेंगे 38 लाख
हाईलाइट
  • अंतर्राष्ट्रीय स्तर की होगी प्रतियोगिता
  • अगले साल 21 फरवरी को होगा आयोजन
  • बेंगलुरू में एयरो इंडिया कार्यक्रम के दौरान ओलंपिक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय स्तर का ड्रोन ओलंपिक होने वाला है, जिसमें जीतने वाले को 38 लाख रुपए बतौर ईनाम दिया जाएगा। अगले साल 21 फरवरी को होने वाले ड्रोन ओलंपिक का आयोजन बेंगलुरू में 2019 को एयरो इंडिया कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा।


अगले साल फरवरी में होने वाले ड्रोन ओलंपिक में देसी के साथ ही कई विदेशी कंपनियां भी हिस्सा लेंगी। इस ओलंपिक से एक तरफ भारत के ड्रोन स्टार्टअप को भी बढ़ावा मिलेगा तो दूसरी तरफ विदेशी ड्रोन की क्षमताएं परखने का मौका भी मिलेगा। बता दें कि बेंगलुरू में हर साल एयरो इंडिया नामक कार्यक्रम का आयोजन होता है, जिसमें हवाई जहाज से लेकर ड्रोन तक का प्रदर्शन किया जाता है।

 

Created On :   29 Dec 2018 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story