'बहुत हो चुका, ये बिल्कुल सही वक्त है पीएम सामने आकर जवाब दें'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था की दयनीय हालत को लेकर बीजेपी सरकार पर हो रहे वार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह कि अब खुद के नेता ही सरकार के काम करने के तरीकों और नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं। पहले पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सरकार पर करारा वार करते हुए कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को हाशिया पर पहुंचा दिया है। वहीं अब इस सियासी हमले में बीजेपी के लोकसभा सांसद और दिग्गज अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी जुड़ गया है। शत्रुघ्न ने प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री को सामने आना चाहिए और सवालों के जवाब देने चाहिए।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, "बहुत हो चुका, ये बिल्कुल सही वक्त है प्रधानमंत्री जनता और प्रेस के सामने आएं और सवालों के जवाब दें। प्रधानमंत्री ये बता दें कि वो मध्यम वर्ग, व्यापारी और छोटे कारोबारियों का ख्याल रखते हैं। बात निकली है तो दूर तलक जाएगी।
It"s high time right time that the honourable Prime Minister head of this democracy comes forward faces the public the press for.1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
..for question answers, in a real press conference.Hope wish and pray that our PM will at least once in a while also show that he takes..2>3
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
....care of the middle class, the traders, small businesses...all across the country and specially in Gujarat in the wake of the coming..3>4
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
..assembly elections.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) September 29, 2017
Long live BJP/NDA, Jai Bihar, Jai Maharashtra, Jai Gujarat Jai Hind...
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि जल्द ही गुजरात में इलेक्शन आने वाले हैं। उसे पहले पीएम को सबके सामने आकर स्थिति को समझाना चाहिए। शत्रु ने कहा कि मैं यशवंत सिन्हा के सभी विचारों से सहमत हूं। और अब कई और विशेषज्ञ, नेता उनका समर्थन कर रहे हैं। हमें मुद्दे पर ध्यान रखना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को सरकार और यशवंत सिन्हा के बीच या फिर अरुण जेटली बनाम यशवंत सिन्हा का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। क्योंकि अगर अब बात निकलेगी तो दूर तलक जाएगी।
बता दें कि इससे पहले गुरुवार को भी शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा का समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि यशवंत सच्चे अर्थों में राजनेता हैं और उन्होंने सरकार को आईना दिखाया है। पूर्व वित्त मंत्री के विचारों को खारिज करने वाले, पार्टी के नेताओं पर शत्रुघ्न ने निशाना साधा और कहा कि ऐसा करना "बचकाना" होगा क्योंकि उनके विचार पूरी तरह से पार्टी और राष्ट्र के हित में है।
Created On :   29 Sept 2017 10:39 AM IST